तेरी गोद में चैन की नींद सो जाना, मेरी ज़िंदगी मे कहीं से सुकून का आ जाना तेरी लोरियों मे खो जाना, मेरे सिर को धीरे-धीरे, प्यार भरे हाथो से सहलाना। दूध के गिलास मे प्यार घोल-घोल कर पिलाना, मेरे बालो मे तेल डालते वक़्त, धीरे-धीरे झपकियों का आना, और वो चैन की नींद सो जाना। सुन तेरी परियो की कहानी, उड़नखटोले मे बैठ परी देश की सैर पर निकल जाना, रंग-बिरंगे इन सबसे रूबरू हो जाना, इन्हें देख मुँह मे पानी आ जाना। उस परी देश में एक राजकुमार का आना, थाम हाथ मेरा पूरे देश की सैर करने, अलग-अलग व्यंजनों को देख मुँह मे आनी आना, धीरे-धीरे इन सबको खाना। अब अपने घर जाने का समय आ गया, मेरे आँशुओ का नदी की तरह बहना, और इनका हमे कमजोर बनाना। हाथ चूम हमारा वापिस उड़नखटोले मे बैठा, वापस घर छोड़कर आना, साथ में ढेर सारे उपहार लाना । इतने सुंदर सपने मे स्कूल को भूल जाना, मम्मी का प्यार से हमारे माथे को चूमना, और प्यारी सी नींद से जगाना। उनकी गोद में चैन का सुकून आना, और हमारा धीरे-धीरे सो जाना, माँ की ममता में खो जाना । एक हँसी के साथ उनका हमारी , ज़िन्दगी में आन...
Romantic all poems are related to love ,affection,pain etc.In this blog share all people condition,internal feelings.

Comments