Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Love_poem

Karishma Kudrat Kaa

 कुदरत-ए-तोहफा बहुत ही खास था, हमारे दिल के बहुत ज्यादा ही पास था। तेरे लंबे-लंबे बालों मे भी कुछ खास था, दुसरो को अपनी और आकर्षित करने का राज था, इन मोटी-मोटी आंखों मे मेरे लिए ख्वाबो का संसार था। पलके झुकाए हमारा इंतज़ार करते हो, न जाने क्यों हमसे इतना प्यार करते हो। इन गुलाबी पंखुड़ियों जैसे होंठो का भी क्या कहना, इनकी हल्की सी मुस्कान मे भी हमारे लिए प्यार था। तेरे इन हाथो का भी क्या कहना, अपने हाथों से जो खाना बनाती, उसमे भी लाजवाब स्वाद था। हर दर्द को छिपाना जानते हो, लगा आंखों में मस्कारा,आइलैनर, इन आँशुओ को आंखों में छिपाना जानते हो। मोमबत्ती की तरह मासूम से दिल था, थोड़ी सी नोंक-झोंक में पिघलने लगता था, कुदरत के इस लाजवाब तोफहा को, अपने दिल के पास रखना चाहेंगे। हमारा आज भी आपसे हैं हमारा कल भी आपसे ही रहेगा, हमारे दिल की धड़कने भी आपसे हैं, हमारी आज जो ज़िन्दगी हैं , वो सिर्फ आपसे हैं। Go to link;- Karishma Kudrat Kaa Beautiful love image

mothers day poem for mom

  तेरी गोद में चैन की नींद सो जाना, मेरी ज़िंदगी मे कहीं से सुकून का आ जाना तेरी लोरियों मे खो जाना, मेरे सिर को धीरे-धीरे, प्यार भरे हाथो से सहलाना। दूध के गिलास मे प्यार घोल-घोल कर पिलाना, मेरे बालो मे तेल डालते वक़्त, धीरे-धीरे झपकियों का आना, और वो चैन की नींद सो जाना। सुन तेरी परियो की कहानी, उड़नखटोले मे बैठ परी देश की सैर पर निकल जाना, रंग-बिरंगे इन सबसे रूबरू हो जाना, इन्हें देख मुँह मे पानी आ जाना। उस परी देश में एक राजकुमार का आना, थाम हाथ मेरा पूरे देश की सैर करने, अलग-अलग व्यंजनों को देख मुँह मे आनी आना, धीरे-धीरे इन सबको खाना। अब अपने घर जाने का समय आ गया, मेरे आँशुओ का नदी की तरह बहना, और इनका हमे कमजोर बनाना। हाथ चूम हमारा वापिस उड़नखटोले मे बैठा, वापस घर छोड़कर आना, साथ में ढेर सारे उपहार लाना । इतने सुंदर सपने मे स्कूल को भूल जाना, मम्मी का प्यार से हमारे माथे को चूमना, और प्यारी सी नींद से जगाना। उनकी गोद में चैन का सुकून आना, और हमारा धीरे-धीरे सो जाना, माँ की ममता  में खो जाना । एक हँसी के साथ उनका हमारी , ज़िन्दगी में आना, और हम