Skip to main content

आँखों का शुक्रिया

 शुक्रिया इन आँखों का,

जिन्होंने ज़िंदगी के अलग-अलग,
रंगो से रूबरू कराया हमे।

जब पहली बार आँखे खोली हमनें,
पापा की गोद मे पाया हमनें,
जब पहली बार आंखे खोली हमने,
मम्मी की ममता से रूबरू हुए हम।

शुक्रिया---------------- का,
जिन्होंने- - - -- - - -- - - -कराया हमे।

जब दुआओ के लिए पहली बार ,
आंखे बंद की हमने,
उस खुदा को अपनी ,
कल्पनाओं मे पाया हमने।

जब पहली बार दुनिया मे आए हम,
अपनी मोटी-मोटी आंखों से,
दुनिया की चमकतीं रोशनी मे,
खो गए हम।

शुक्रिया- - - - - - - - - - - का,
जिन्होंने- - - - - - - कराया हमे।

जब पहली बार मोहब्बत हुई,
उन्हें अपने सपनो मे पाया हमने,
इन आंखों का शुक्रिया,
जिन्होंने इन सबसे रूबरू कराया हमे।

शुक्रिया - - - - - - - - - का,
जिन्होंने- - - - - - - - कराया हमे।

Comments

Popular posts from this blog

rainbow bridge poem | the raven poem | sad poem 2023

😭😭😭😭😭😭😭😭😭     तू जब से मेरी ज़िन्दगी में आया है, मेरे दिन का चैन और रातो की नींद को चुराया है, घर की चारदीवारी में मुझे केद कर, बाहर के गोलगप्पे ,चाउमिन सब कुछ को छुड़ाया है, करा करा कर योगा ,खिला खिला कर,   घर का मम्मी के हाथो का स्वादिष्ट खाना, मुझे गोलू मोलू मोटा ताजा बनाया है, पूरे दिन तेरे डर की वजह से इस बार , एसएससी की एक पोस्ट पर अपना कब्जा जमाया है, ना जाने तेरे डर की वजह से, क्या क्या सीखा हैं, अब तू मुझे छोड़ जा रहा हैं, एक नालायक को फिर से अच्छे स्टूडेंट की कैटेगरी में, ला खड़ा किया है। जा कोरोना जा सबको, अपनी नई ज़िंदगी से रूबरू होने दे , तेरे जाने से ये आंखे नम है, कहीं ना कहीं दिल में एक गम हैं। Go to link:- feeling of love

Karishma Kudrat Kaa

 कुदरत-ए-तोहफा बहुत ही खास था, हमारे दिल के बहुत ज्यादा ही पास था। तेरे लंबे-लंबे बालों मे भी कुछ खास था, दुसरो को अपनी और आकर्षित करने का राज था, इन मोटी-मोटी आंखों मे मेरे लिए ख्वाबो का संसार था। पलके झुकाए हमारा इंतज़ार करते हो, न जाने क्यों हमसे इतना प्यार करते हो। इन गुलाबी पंखुड़ियों जैसे होंठो का भी क्या कहना, इनकी हल्की सी मुस्कान मे भी हमारे लिए प्यार था। तेरे इन हाथो का भी क्या कहना, अपने हाथों से जो खाना बनाती, उसमे भी लाजवाब स्वाद था। हर दर्द को छिपाना जानते हो, लगा आंखों में मस्कारा,आइलैनर, इन आँशुओ को आंखों में छिपाना जानते हो। मोमबत्ती की तरह मासूम से दिल था, थोड़ी सी नोंक-झोंक में पिघलने लगता था, कुदरत के इस लाजवाब तोफहा को, अपने दिल के पास रखना चाहेंगे। हमारा आज भी आपसे हैं हमारा कल भी आपसे ही रहेगा, हमारे दिल की धड़कने भी आपसे हैं, हमारी आज जो ज़िन्दगी हैं , वो सिर्फ आपसे हैं। Go to link;- Karishma Kudrat Kaa Beautiful love image

Sad _shayari

 दिल को इतना क्यों जलाते हो, सांसो को सांसो से क्यों मिलते हो, तेरे अक्स मे मेरा अक्स हैं, फिर इतना क्यों रुलाते हो। Sad image related to breakup