😭😭😭😭😭😭😭😭😭 तू जब से मेरी ज़िन्दगी में आया है, मेरे दिन का चैन और रातो की नींद को चुराया है, घर की चारदीवारी में मुझे केद कर, बाहर के गोलगप्पे ,चाउमिन सब कुछ को छुड़ाया है, करा करा कर योगा ,खिला खिला कर, घर का मम्मी के हाथो का स्वादिष्ट खाना, मुझे गोलू मोलू मोटा ताजा बनाया है, पूरे दिन तेरे डर की वजह से इस बार , एसएससी की एक पोस्ट पर अपना कब्जा जमाया है, ना जाने तेरे डर की वजह से, क्या क्या सीखा हैं, अब तू मुझे छोड़ जा रहा हैं, एक नालायक को फिर से अच्छे स्टूडेंट की कैटेगरी में, ला खड़ा किया है। जा कोरोना जा सबको, अपनी नई ज़िंदगी से रूबरू होने दे , तेरे जाने से ये आंखे नम है, कहीं ना कहीं दिल में एक गम हैं। Go to link:- feeling of love
Comments