कुदरत-ए-तोहफा बहुत ही खास था, हमारे दिल के बहुत ज्यादा ही पास था। तेरे लंबे-लंबे बालों मे भी कुछ खास था, दुसरो को अपनी और आकर्षित करने का राज था, इन मोटी-मोटी आंखों मे मेरे लिए ख्वाबो का संसार था। पलके झुकाए हमारा इंतज़ार करते हो, न जाने क्यों हमसे इतना प्यार करते हो। इन गुलाबी पंखुड़ियों जैसे होंठो का भी क्या कहना, इनकी हल्की सी मुस्कान मे भी हमारे लिए प्यार था। तेरे इन हाथो का भी क्या कहना, अपने हाथों से जो खाना बनाती, उसमे भी लाजवाब स्वाद था। हर दर्द को छिपाना जानते हो, लगा आंखों में मस्कारा,आइलैनर, इन आँशुओ को आंखों में छिपाना जानते हो। मोमबत्ती की तरह मासूम से दिल था, थोड़ी सी नोंक-झोंक में पिघलने लगता था, कुदरत के इस लाजवाब तोफहा को, अपने दिल के पास रखना चाहेंगे। हमारा आज भी आपसे हैं हमारा कल भी आपसे ही रहेगा, हमारे दिल की धड़कने भी आपसे हैं, हमारी आज जो ज़िन्दगी हैं , वो सिर्फ आपसे हैं। Go to link;- Karishma Kudrat Kaa Beautiful love image
😭😭😭😭😭😭😭😭😭 तू जब से मेरी ज़िन्दगी में आया है, मेरे दिन का चैन और रातो की नींद को चुराया है, घर की चारदीवारी में मुझे केद कर, बाहर के गोलगप्पे ,चाउमिन सब कुछ को छुड़ाया है, करा करा कर योगा ,खिला खिला कर, घर का मम्मी के हाथो का स्वादिष्ट खाना, मुझे गोलू मोलू मोटा ताजा बनाया है, पूरे दिन तेरे डर की वजह से इस बार , एसएससी की एक पोस्ट पर अपना कब्जा जमाया है, ना जाने तेरे डर की वजह से, क्या क्या सीखा हैं, अब तू मुझे छोड़ जा रहा हैं, एक नालायक को फिर से अच्छे स्टूडेंट की कैटेगरी में, ला खड़ा किया है। जा कोरोना जा सबको, अपनी नई ज़िंदगी से रूबरू होने दे , तेरे जाने से ये आंखे नम है, कहीं ना कहीं दिल में एक गम हैं। Go to link:- feeling of love